राहुल बोले-जातीय जनगणना देश का एक्स-रे...

feature-top

राहुल गांधी ने कहा कि, हिंदुस्तान में सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा कदम, जातीय जनगणना है। ये देश का एक्स-रे है। जैसे हरित क्रांति हुई, दुग्ध क्रांति हुई, बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ, वैसे ही। इससे पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों, और गरीब जनरल को पता चल जाएगा कि उनकी कितनी हिस्सेदारी है।


feature-top