बीजापुर में CAF कम्पनी कमांडर पर नक्सली हमला..

feature-top

बीजापुर में आज सुबह एक और नक्सली वारदात हो गई। CAF के कंपनी कमांडर की नक्सलियों ने भरे बाजार में हत्या कर दी। आपको बता दें कि एक तरफ राज्य सरकार और नक्सलियों की तरफ से वार्ता की पहल की जा रही है, दूसरी तरफ नक्सलियों की तरफ से ऐसे कायराना करतूत को अंजाम दिया गया है।

कंपनी कमांडर का नाम तिजाऊ राम भुआर्य है। जानकारी के मुताबिक कुटरु के दरभा कैंप में सदस्य कंपनी कमांडर कैंप के चौथी बटालियन में सदस्य थे।आज सुबह वह साप्ताहिक हाट में ड्यूटी के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से पर हमला कर दिया। घटना की पुष्टि बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने की है। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


feature-top