मार्च के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है CAA की अधिसूचना..

feature-top

संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) की अधिसूचना मार्च के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है. ऐसी आशंका इसलिए जताई जा रही है क्योंकि हाल ही में केंद्रीय गृह मत्री अमित शाह ने ऐलान किया था कि आम चुनाव से पहले सीएए लागू होगा. 

उन्होंने कहा था, ''लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लागू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. ऐसे मैं साफ कर देना चाहता हूं कि सीएए से किसी की भी नागरिकता नहीं ली जाएगी.'' 

केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने भी पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के एक बूथ-सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था, ''मैं सीएए को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की गारंटी दे सकता हूं. इसे पश्चिम बंगाल समेत भारत के सभी राज्यों में लागू कर दिया जाएगा. वो तो आप सब खुद ही देख लेंगे.  मैं इस मंच से यह गारंटी दे रहा हूं."


feature-top