लोकसभा चुनाव से पहले CAA लागू करने की है तैयारी! पाक‍िस्‍तान से आईं सबसे ज्यादा एप्लीकेशन..

feature-top

लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्‍यादा वक्‍त नहीं बचा है. चुनावों की तारीख के ऐलान से पहले में केंद्र में शास‍ित नरेंद्र मोदी सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) की अधिसूचना जारी करने की तैयारी में है. केंद्रीय गृह मंत्रालय CAA नोट‍िफ‍िकेशन को संभवत: अगले महीने मार्च में जारी कर सकता है. CAA के ऑनलाइन पोर्टल को रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार किया जा चुका है. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक इस नए न‍ियम के अंतर्गत मंत्रालय को सबसे ज्‍यादा आवेदन पाकि‍स्‍तान से प्राप्‍त हुए हैं. 

हिंदुस्तान टाइम्स की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, गृह मंत्रालय की ओर से संभवत मार्च के एक दो सप्‍ताह के भीतर नागरिकता संशोधन अधिनियम से जुड़े न‍ियमों संबंधी अध‍िसूचना को जारी कर द‍िए जाने की संभावनाए हैं. इन न‍ियमों के लागू होने के बाद सबसे ज्‍यादा फायदा उन गैर- मुस्लिम शरणार्थियों को नागर‍िकता हास‍िल करने में होगा जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान आद‍ि देशों से भारत में आए हैं. केंद्र सरकार इन न‍ियमों को आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से पहले यानी आदर्श आचार संह‍िता लागू होने से पहले करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. 


feature-top