संत समागम से पहले बसी तंबुओं की नगरी..

feature-top

छत्तीसगढ़ के राजिम में शुरू हुए कुंभ कल्प में तंबुओं की नगरी आकार ले चुकी है। इसमें प्रदेश के अलग-अलग जगहों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। वहीं 3 मार्च से शुरू हो रहे संत समागम के लिए कुटिया और पंडाल का निर्माण कार्य जारी है।

ये कुटिया घास-फूंस और टेंट से बनाई जा रही है। इसमें संतों के ठहरने और उनकी साधना का इंतजाम भी किया जा रहा है। श्रद्धालु सत्संग सुन सकें, इसके लिए बड़े पंडालों का निर्माण भी किया गया है। 8 मार्च तक चलने वाले समागम में 2 मार्च से संतों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।


feature-top