शिव डहरिया की पत्नी पर जमीन मामले पर नया खुलासा...

feature-top

पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया की संस्था राज श्री सद्भावना समिति को लेकर एक नया खुलासा और हुआ है। शताब्दी नगर कॉलोनी में भवन और कब्जे वाली जमीन को लेकर समिति ने जमीन को निजी बताया है।

पंजीयन विभाग के दस्तावेज के मुताबिक 2022 में केंद्रीय कर्मचारी गृह निर्माण समिति मर्यादित ने शकुन डहरिया की राज श्री सद्भावना समिति को महंगी जमीन 4 लाख रुपए की में बेची थी। जिसका स्टाम्प शुल्क 25000 रुपए दिया गया। रायपुर के शताब्दी नगर में करीब 15 हजार वर्ग फीट जमीन की रजिस्ट्री समिति के अध्यक्ष सीएस ठाकुर ने कराई थी।

हालांकि पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने अपने बयान में कहा था कि भवन को लेकर MIC से मंजूरी मिली थी। वही जोन आयुक्त ने खुद कहा कि इस पर साढ़े तीन करोड़ रुपए खर्च किए गए है। वही अब मामले में खुलासे के कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।


feature-top