दुर्ग : GST टीम ने पकड़ी अवैध गुटखा फैक्ट्री..

feature-top

दुर्ग जिले के चंद्रखुरी में एक अवैध गुटखा फैक्ट्री से चोरी छिपे गुटखा बनाकर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। रायपुर जीएसटी की टीम ने इस फैक्ट्री का पता गुटखा पाउच से लदी एक गाड़ी का पीछा करते हुए लगाया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री संचालक के खिलाफ बड़ी जीएसटी चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

रायपुर जीएसटी विभाग के मुताबिक उनकी टीम एक मार्च को ई-वे बिल की जांच में लगी हुई थी। इस दौरान एक संदिग्ध वाहन वहां से गुजरा और टीम को देखकर भागने लगा। टीम ने उस वाहन का पीछा किया। वाहन रायपुर की सीमा से भागता हुआ चंदखुरी दुर्ग की तरफ गया। उसने टीम को चकमा देकर सभी पैकिंग मटेरियल को जला दिया।


feature-top