नए मंत्रियों के लिए बंगला सजाने पहुंचा उद्यानिकी विभाग..

feature-top

छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पुराने मंत्रियों के बंगले खाली होने के साथ ही नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सबसे पहले पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री के बंगले से एसी और कीमती फर्नीचर निकालकर ले जाने के आरोप लगे। अब मंत्री बंगलों से 10 लाख से ज्यादा के गमले और पौधे गायब होने का नया खुलासा हुआ है। एक-दो नहीं ज्यादातर मंत्री बंगलों की फुलवारी से गमले और फूल वाले पौधे गायब हुए हैं। नए मंत्रियों की शिफ्टिंग के दौरान जब उद्यानिकी विभाग की टीम फुलवारी सजाने पहुंची तब पौधे और गमले गायब होने का पता चला।


feature-top