संदेशखाली घटना से सबका सिर शर्म से नीचे झुक गया : PM मोदी

feature-top

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की धरती पर टीएमसी के राज में नारी शक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है। ममता के राज में ये घोर पाप हुआ है। संदेशखाली में जो हुआ, उससे सबका सिर शर्म से नीचे झुक गया है। टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगार को बचा रही है। 


feature-top