रायपुर : गठरी बांधकर रखा था अमेरिका-यूरोप-सऊदी अरब की करेंसी..

feature-top

रायपुर में एक व्यक्ति के पास से 7 लाख रुपए का विदेशी नोट बरामद हुआ है। उसने बड़ी चालाकी से नोटों को कपड़े की गठरी में छिपा रखा था। जिससे किसी को शक न हो। लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुजरात के सूरत निवासी फिरोज लखानी स्टेशन रोड के पास स्थित अहीर धर्मशाला में ठहरा हुआ है। वह संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो सामानों के बीच एक सफेद कपड़े की गठरी मिली।


feature-top