'नितिन गडकरी आप बीजेपी छोड़िए और MVA से चुनाव लड़िये' : उद्धव ठाकरे

feature-top

एक चुनावी जनसभा को संबोदित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था कि नितिन गडकरी बीजेपी से इस्तीफा दे दें। हम उन्हें MVA से चुनाव लड़वाकर जितवाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले बीजेपी के 195 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी हुई। इस सूची में प्रधानमंत्री समेत केंद्र के कई मंत्रियों का नाम था, लेकिन इसमें नितिन गडकरी का नाम गायब था। इस लिस्ट में भ्रष्टाचारी कृपाशंकर का नाम था लेकिन सबसे ज्यादा काम करने वाले नेता का नहीं।


feature-top