जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन को लगा बड़ा झटका..

feature-top

जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन टूटता नजर आ रहा है. गठबंधन के सहयोगी दल नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी के तीन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. इस एलान पर गठबंधन के दूसरे सहयोगी दल पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एतराज जताया है.

फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कान्फ्रेंस बीते कुछ महीनों से अलग-अलग संकेत दे रही है. चंद हफ्ते पहले नेशनल कांफ्रेंस के एनडीए के साथ मिलने की खबर के बाद अब कश्मीर की तीनों लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के एकतरफा फैसले ने INDIA गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के कान खड़े कर दिए हैं.

उमर अब्दुल्ला के एलान पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुस्से का इजहार किया है. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि गुपकार डिक्लेरेशन को मजाक बनाकर रख दिया गया है. बता दें कि गुपकर घोषणापत्र पांच राजनीतिक दलों का गठबंधन है, जो जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली की मांग कर रहा है.


feature-top