विषयवार शिक्षण छोड़ अधीक्षकीय कार्य में लगे व्याख्याता को हटाने सर्व आदिवासी समाज ने की माँग

कलेक्टर,मंत्री और राज्यपाल से करेंगे शिकायत

feature-top

बीजापुर 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएँ जारी हैं। छात्र तन मन धन से पढ़ाई में लगे हैं लेकिन बीजापुर ज़िले में कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जो विषयवार विद्वान शिक्षकों से महरूम है। वजह ये है कि अब वे व्याख्याता सर और मैडम आधीक्षकी कार्य में सालों से व्यस्त हैं। जिसका ख़ामियाज़ा बीजापुर ज़िले के आदिवासी बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। बीजापुर ज़िले में ऐसे व्याख्याता जिन्हें पढ़ाई से अलग करके मनपसंद मलाईदार अधीक्षक कार्य से पृथक कर यथावत भेजने की माँग कलेक्टर, मंत्री और राज्यपाल से सर्व आदिवासी समाज ने की है। बीजापुर ज़िले के हायर सेकेंडरी और हाई स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी के चलते कई बच्चे गणित इंगलिश जैसे ज़रूरी विषयों की क्लासेस से वंचित हो रहे हैं। जिसका सीधा असर बच्चों के भविष्य पर पड़ रहा है।


feature-top