TMC ने 42 लोकसभा कैंडिडेट्स की घोषणा ...

feature-top

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार को पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर अपने कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी। पार्टी ने बहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा है। बशीरहाट से पार्टी ने एक्ट्रेस नुसरत जहां का टिकट काट दिया है।

इसके अलावा कूच बिहार से जगदीश चंद्र बसु, अलीपुर द्वार से प्रकाश चिक बराइक, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय, दार्जीलिंग से गोपाल लामा, रायगंज से कृष्ण कल्याणी, बालूरघाट से बिप्लव मित्रा, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी, मालदा दक्षिण से शहनवाज अली रेहान, जंगीपुर से खलीलुर रहमान, बेहरामपुर से यूसुफ पठान, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, राणाघाट से मुकुट मणी अधिकारी, दमदम से सौगत राय, बीरभूम से शताब्दी राय, हुगली से रचना बनर्जी, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, जादवपुर से सयोनी घोष और दुर्गापुर से कीर्ति आजाद और डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी का नाम शामिल है।


feature-top