पाकिस्तान 14 मछुआरों की खोज में भारत की मदद लेगा..

feature-top

पाकिस्तान में सिंध प्रांत के केती बंदर पोर्ट के पास 45 मछुआरों को ले जा रही एक नाव डूब गई थी। 31 मछुआरों को बचा लिया गया था लेकिन अब भी 14 मछुआरे लापता हैं। इनकी तलाश के लिए पाकिस्तान सरकार भारत से मदद मांगेगी।

पाकिस्तानी मीडिया 'द डॉन' के मुताबिक, सांसद आगा रफीउल्लाह ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह से मछुआरों के ढूंढने के लिए भारत से मदद लेने के बारे में बात की थी।

उन्होंने कहा- हमें आशंका है कि पानी के तेज बहाव के चलते लापता मछुआरे भारत की क्षेत्रीय सीमा में चले गए होंगे। हमने प्रस्ताव दिया की भारत सरकार से इन मामले में मदद मांगी जाए। इस पर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान सरकार भारत के साथ इस मामले पर चर्चा करेगी और उनकी मदद लेगी।


feature-top