हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए BJP-JJP में हो सकता है गठबंधन..

feature-top

 हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा सीटों पर लड़ने का ऐलान किया था. लेकिन अब भाजपा के सांसद बृजेंद्र  सिंह के कांग्रेस में जाने के बाद अब समीकरण बदले हैं. ऐसे में अब सूत्र बताते हैं कि इस सीट को भारतीय जनता पार्टी जन जननायक पार्टी को दे सकती है. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की अहम मीटिंग है.

हिसार भिवाड़ी-महेंद्रगढ़ सीट पर जेजेपी चुनाव लड़ना चाहती है. ऐसे में दिल्ली और जजेपी के नेता दिल्ली में मुलाकात करेंगे. जजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला सोमवार को दिल्ली गए हैं और भाजपा की लीडरशिफ से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. इस दौरान भाजपा और जजेपी के साथ गठबंधन हो सकता है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने रविवार को हरियाणा के सोनीपत में मीटिंग की.  पिछली बार बीजेपी ने दस की दस लोकसभा सीभट जीतने का रिकार्ड बनाया था. विजय वर्गीय हरियाणा भाजपा के प्रभारी हैं. विजयवर्गीय ने हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह के भाजपा छोड़ने पर कहा कि उनके जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भाजपा एक समुद्र है और एक दो मोती इधर-उधर हो जाए, तो उससे समंदर को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

विजयवर्गीय का कहना है कि भाजपा और जेजेपी के हरियाणा में गठबंधन पार्टी को फैसला करना है. चुनाव अकेले लड़ा जाएगा या गठबंधन होगा. फिलहाल, इस बारे में वह कुछ नहीं कहेंगे.


feature-top