संव‍िधान बदलने पर पीएम मोदी की चुप्पी खतरनाक' - राहुल गांधी..

feature-top

कर्नाटक के बीजेपी सांसद अनंतकुमार हेगड़े की संव‍िधान में बदलाव करने वाली ट‍िप्‍पणी पर स‍ियासी घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (11 मार्च) को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर न‍िशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी सांसद के 'संविधान बदलने' वाले बयान पर पीएम मोदी की चुप्पी खतरनाक है. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर पोस्‍ट शेयर करते हुए कहा क‍ि अब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 दो विचारधाराओं के बीच है. उन्‍होंने दो व‍िचारधाराओं- संविधान या संघविधान, सामाजिक न्याय या शोषण, धर्मनिरपेक्षता या सांप्रदायिकता, नागरिक अधिकार या बेबस जनता, बोलने की आज़ादी या डर भरी चुप्पी, मोहब्बत या नफरत, विविधता या एकाधिकार, न्यायपूर्ण व्यवस्था या तानाशाही अन्याय आद‍ि का ज‍िक्र कर तुलना की. 


feature-top