Cg : क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी..

feature-top

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 8 महीने में रकम दो गुना करने का लालच देकर करोड़ों रुपये लेकर फरार हो जाने वाले रायकोना के शिवा साहू और उसके साथियों के खिलाफ हाल ही में पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया था.

वहीं इस मामले में पुलिस ने गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि राय कोना क्रिप्टो करेंसी में पैसा डबल करने के नाम पर तकरीबन 4 करोड़ रुपये से अधिक राशि की ठगी की गई थी. जिसमें सरसीवां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों को लेकर पूछताछ कर रही है.

नवनिर्मित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पिछले कई महीनों से क्रिप्टो करेंसी शेयर मार्केट में पैसा लगाने का कारोबार चल रहा था. इसके मुख्य आरोपी शिवा साहू और उसके साथियों ने मिलकर क्रिप्टो करेंसी शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर दर्जनों लोगों से तकरीबन 4 करोड़ से अधिक की ठगी कर फरार हो गये.


feature-top