सेंसेक्स 1000 अंक गिरा

feature-top

शेयर बाजार (Stock Market) में आज भारी गिरावट आई है. खुलते ही शेयर बाजार तेजी से ढहने (Stock Market Crash) लगा. Sensex में आज 1000 अंकों की गिरावट आई तो वहीं निफ्टी 350 अंक तक टूट गया. दोपहर 2.30 बजे Sensex 1,046 अंक या 1.42% टूटकर 72,621 स्‍तर पर कारोबार कर रहा था तो वहीं Nifty 1.74% या 388 अंक गिरकर 21,947 पर कारोबार कर रहा था।


feature-top