ऑनलाइन वॉलेट की हर लेनदेन पर रहेगी नजर..

feature-top

जम्‍मू कश्‍मीर में मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने कहा क‍ि यहां वॉलेट के जर‍िए कोई भी ऑनलाइन लेन-देन होगा तो इस पर आयोग की कड़ी न‍िगरानी रहेगी. वहीं इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड पर राजीव कुमार ने कहा क‍ि सुप्रीम कोर्ट ने हमें ब्योरा सौंपने का आदेश दिया था. हम पारदर्शिता के समर्थन में हैं. ईसीआई में हम जो कुछ भी करते हैं, वह दो स्तंभों पर आधारित होता है प्रकटीकरण और स‍िर्फ प्रकटीकरण ही. उन्‍होंने कहा क‍ि मतदाता को यह जानने का अधिकार है कि हम क्या करते हैं? एसबीआई ने इसे हमें दे दिया है और मैं वापस जाकर डेटा पर गौर करूंगा. हम इसे समय पर प्रकाशित करेंगे. पर चुनाव आयुक्‍त की न‍ियुक्‍ति के बारे में उनसे पूछता गया तो उन्‍होंने कहा क‍ि यह मेरा डोमेन नहीं, क्योंकि फैसला सरकार को लेना है.


feature-top