रायपुर में BRTS टेंडर को निरस्त करने की मांग..

feature-top

नया रायपुर के बीआरटीएस बस टेंडर को लेकर यातायात महासंघ ने सवाल उठाए हैं। यातायात महासंघ का आरोप है कि दुर्गाबा कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए पूरी टेंडर की शर्तें उनके अनुसार रखी गई हैं। जिसके चलते बाकी बस संचालक टेंडर नहीं भर सके।

यातायात महासंघ के अध्यक्ष सैयद अनवर अली ने टेंडर निरस्त करने की मांग करते हुए कहा कि जिस दुर्गाम्बा कंपनी को टेंडर दिया गया है। वह कंपनी ने 7 साल पहले भी टेंडर लेकर बसों का संचालन कर चुकी है। कंपनी ने रायपुर, कोरबा, बिलासपुर दुर्ग में सिटी बस चलाने में बैंक गारंटी उसकी सीज की गई थी लेकिन फिर भी डिफॉल्ट कंपनी को टेंडर दिया गया है।


feature-top