यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार..

feature-top

नोएडा पुलिस ने रविवार 17 मार्च को यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एल्विश से लंबी पूछताछ की गई थी। पिछले दिनों नोएडा में सांप के जहर सप्लाई करने वाले गिरोह के पर्दाफाश के दौरान एल्विश का नाम सामने आया था। एल्विश के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज किया गया था।

डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी- 2 के विजेता एल्विश यादव को कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने इस मामले पहले भी एल्विश से पूछताछ की थी।

भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने इस मामले में शिकायत की थी। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-49 इलाके में छापा मारा था। इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपियों को पकड़ा गया था।


feature-top