पुरखौती मुक्तांगन में सैलानियों की संख्या घटी..

feature-top

गर्मी बढ़ने से नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में सैलानियों की संख्या घट चुकी है। मार्च के तीसरे सप्ताह में ही गिनती के सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। जबकि जनवरी में 46 हजार 543 और फरवरी में 23 हजार 175 सैलानी यहां पहुंचे। लगातार बढ़ रहे शहर के तापमान से मार्च में ही सैलानियों ने यहां आना कम कर दिया है।

वहीं दूसरी ओर मुक्तांगन में पानी की कमी से फव्वारे बंद होने के साथ घास भी सूखने लगी है। करीब 200 एकड़ में फैले मुक्तांगन परिसर की देखरेख करने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं। बता दें कि रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में पानी की कमी को दूर करने के लिए 43247.0 वर्गमीटर में झील का निर्माण किया जा रहा है, जहां नौकायान की भी योजना है। फिलहाल पानी के लिए विभाग जल संसाधन पर आश्रित है।


feature-top