समलैंगिक विवाह को मान्यता देने को लेकर थाइलैंड के सदन ने किया बड़ा फैसला

feature-top

थाइलैंड की संसद ने देश में समलैंगिक लोगों के विवाह को कानूनी मान्यता देने के लिए भारी बहुमत से विधेयक पारित कर दिया है। 415 सदस्यों वाले निचले सदन में इसके पक्ष में कुल 400 मत पड़े। अब इस विधेयक को उच्च सदन में भेजा जाएगा। निचले सदन में विधेयक पारित होने के बाद समलैंगिकों में जश्न का माहौल है।


feature-top