प्रकाश अम्बेडकर ने 5 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की

feature-top

प्रकाश अम्बेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी की तरफ से अपने 5 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी गई है।

 

किसको कहां से मिला है टिकट,–

अविनाश भोसीकर को नांदेड़ लोकसभा सीट से टिकट मिला है। 

बाबसाहेब भुजंगराव उगले को परभणी लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। 

अफसर खान को औरंगाबाद लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। 

वसंत मोरे को पुणे लोकसभा सीट से टिकट दिया है।  

मंगलदास बांदल को शिरूर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। 


feature-top