'कांग्रेस को भी चुनावी बॉन्ड मिले, क्या वह भी जबरन वसूली है?' : अमित शाह

feature-top

"कांग्रेस को भी चुनावी बांड मिले, क्या वह भी जबरन वसूली है?" केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा l शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोगों को यह भी बताना चाहिए कि उनकी पार्टी ने भी ''वसूली'' की है।


feature-top