'लोगों ने मेरी मां को गाली दी और आप खामोश थे' : चिराग पासवान

feature-top

तेजस्वी यादव को लिखे पत्र में चिराग ने कहा है कि । मैंने सदैव आपको अपना छोटा भाई माना और आपके और अपने परिवार में कभी फर्क नहीं समझा। राबड़ी देवी जी एवं लालू प्रसाद यादव जी को हमेशा माता-पिता तुल्य माना। जब जमुई में आप एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तभी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मुझे और मेरे परिवार को लेकर आपके सामने ही अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया , लोगों ने मेरी मां को गाली दी और आप खामोश थे। 


feature-top