महादेव सट्टा ऐप मामला : इंडिया हेड गिरफ्तार

feature-top

महादेव सट्टा ऐप का इंडिया हेड अभय सिंह को यूपी पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। यूपी STF को पूछताछ के दौरान अभय ने बताया कि, मुझे पहली सैलरी 75 हजार रुपए मिली। इसके बाद उसे कॉर्पोरेट सिम खरीदने को कहा गया। फर्जी दस्तावेज से कंपनियों के नाम पर इन सिमों को रजिस्टर्ड किया गया।

 


feature-top