रायपुर नगर निगम ने खुलवाया काठाडीह-मुर्रा एनीकेट

feature-top

राजधानी को जल संकट से बचाने निगम ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाई है ताकि गंगरेल बांध से पानी मिलने तक पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से बिना बाधित हुए सप्लाई पूर्ववत बनी रहे । खारुन नदी में गंगरेल बांध के नहर का पानी अचानक बन्द कर देने से शहर में पानी सप्लाई प्रभावित होते देखकर आज नगर निगम के अधिकारियों ने नदी में काठाडीह और मुर्रा गांव में बने एनीकेट को खुलवा दिया है। 


feature-top