BJP प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी

feature-top

बीजेपी की ओर से जारी की गई लिस्ट की बात करें तो ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 8 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इसमें तेलकोई विधानसभा सीट से डॉ. फकीर मोहन नाइक, चंपुआ से मुरली मनोहर शर्मा, बस्ता से रबीन्द्र अंडिया और बासुदेवपुर से बनिकल्याण मोहंती को टिकट दिया गया है। इसी तरह से हिंडोल विधानसभा सीट से सीमारानी नायक, सलीपुर से अरिंदम रॉय, केंद्रपाड़ा से गीतांजलि सेठी और खुर्दा सीट से प्रशांत कुमार जगदेव को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।


feature-top