बंगाल में चॉकलेट बम फटने पर भी भेज दी जाती है CBI, NIA और NSG' : ममता बनर्जी

feature-top

तृममूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसी पर जमकर निशाना साधा. केंद्र सरकार पर एनएसजी का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा यहां तक कि बंगाल में अगर एक चॉकलेट बम भी विस्फोट होता है तो सबीआई, एनाईए और एनएसजी को यहां भेज दिया जाता है।


feature-top