केरल: चुनाव आयोग के प्रति 'संवेदना व्यक्त करने वाला' पोस्टर शेयर करने पर शख्स के खिलाफ FIR

feature-top

पुलिस ने सोशल मीडिया पर 'चुनाव आयोग के प्रति संवेदना' वाला पोस्टर साझा करने के आरोप में कक्कनड निवासी मोहम्मद शाजी (51) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.FIR में कहा गया है कि पोस्ट को समाज में नफरत को बढ़ावा देने के इरादे से शेयर किया गया थाl


feature-top