मोदी हार रहे, INDIA गठबंधन 300 पार करेगी' : संजय राउत

feature-top

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि इस देश में 10 साल से एक तानाशाह राज कर रहा है, उससे अच्छा है कि देश में एक मिली-जुली सरकार बने। हम 2 प्रधानमंत्री बनाएं या 4 यह हमारी मर्जी है, लेकिन इस देश को तानाशाही की ओर हम नहीं जाने देंगे. I.N.D.I.A. गठबंधन 300 पार कर रही है."


feature-top