बरेली का झुमका नहीं, इस बार भाजपा का अहंकार गिराएगी जनता : अखिलेश यादव

feature-top

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश याद ने कहा कि बॉलीवुड फिल्मों का एक गाना है, जो बहुत चर्चित है। 'बरेली के बाजार में झुमका गिरा रे'। उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का अहंकार जनता गिरा देगी। बरेली वालों इस बार बरेली का सुरमा लगाकर भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देना। अखिलेश यादव ने इस दौरान जमसबा में आए सभी नेताओं, जनता और मीडिया को आभार भी व्यक्ति किया।


feature-top