छक्के पे छक्का....
लेखक- संजय दुबे
अंजिक्या रहाणे का नाम हम सभी ने सुना है, वे कापी बुक स्टाइल के ऐसे खिलाड़ी है जिन्हे भारतीय टी 20 टीम में केवल 20मैच खेलने को मिले ।क्यों?क्योंकि वे बॉल को उठाकर मारने में सक्षम नहीं थे। यही रहाणे आईपीएल के एक मैच में 5छक्के जड़ दिए। आप इस घटना से अंदाज लगा सकते है कि आईपीएल का मतलब अब सिर्फ छक्का लगाकर तेजी से रन बनाना ही हो गया है।
रोहित शर्मा, जिनका आज 36वां जन्मदिन है उनका मानना है कि अब क्रिकेट मैदान में बाउंड्री भी दूरी के हिसाब से बने और जितनी दूर बॉल बिना टप्पा खाए दूरी तय करे उस हिसाब से 6,7,8 या 10रन दिया जाए।
क्रिकेट खेल के फटाफट टी 20 संस्करण में इंडियन प्रीमियर लीग का अठारहवां आयोजन अपने अंतिम दौर की तरफ बढ़ रहा है। इस बार के आयोजन में जो बात नई दिख रही है वह है बल्लेबाजों के द्वारा निर्ममतापूर्वक गेंदबाजों की धुनाई है। बल्लेबाज छक्के ऐसे मार रहे है मानो वे केवल पावर हीटिंग करने की ही सोच कर आए है। सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जैक्स ने 100रन बनाए तो 10 छक्के जड़ दिए। राशिद खान जैसे शानदार गेंदबाज के एक ओवर में 29बनाए।
क्रिस गेल सहित 13ऐसे बल्लेबाज रहे है जिन्होंने अपनी पारी में 10या इससे अधिक छक्के आईपीएल मैच में लगाए है। क्रिस गेल ने तीन बार एक पारी में 12,11और 11छक्के लगाए है। क्रिस गेल के अलावा ए बी डिविलियर्स ने एक पारी में 12छक्के याने 72रन केवल छक्के से बनाए है।11छक्के लगाने वालो में क्रिस गेल के अलावा सनत जयसूर्या, मुरली विजय, एंड्रयू रसेल, का नाम है। एंड्रयू रसेल ने तो 88रन की पारी में 66रन केवल छक्के की मदद से बनाए थे।एक पारी में 10छक्के उड़ाने वालो में क्रिस गेल,संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर राशिद खान शुभमन गिल और जैक्स का नाम शामिल है।
आईपीएल के अब तक के सभी आयोजनों में 200से अधिक छक्के लगाने वाले 7बल्लेबाज है। रोहित शर्मा (272)ए बी डिविलियर्स (251)एम एस धोनी (245)डेविड वार्नर (236)केविन पोलार्ड )223)सुरेश रैना( 203)एंड्रयू रसेल (203) छक्के लगा चुके है।
आई पी एल में अब तक 15टीम हिस्सा ले चुकी है। एक टीम के द्वारा एक हजार से अधिक छक्के लगाने वाली सात टीम है। मुंबई इंडियन (1548)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (1484)पंजाब किंग्स (1393)चेन्नई सुपर किंग्स(1401),कोलकाता नाइट राइडर्स(1351)दिल्ली कैपिटल (1214)और राजस्थान रॉयल्स टीम ने (1123) लगाए है। 15टीम के द्वारा 11747छक्के मारे गए है याने 70482रन केवल छक्के से आए है।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS