5500 रुपये की दर से होगा तेंदूपत्ता संग्राहकों को भुगतान

feature-top

पिछली सरकार तक तेंदूपत्ता के एवज में 4000 प्रति मानक बोरा मिलता था,जो अब 5500 रुपये के दर पर मिलेगा। वन मंडलाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गरियाबंद जिले में इस वर्ष 83000 मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है.इसके एवज में 66000 संग्राहक परिवार को 45.65 करोड़ का भुगतान किया जाना है।


feature-top