"कांग्रेस मर रही है, पाकिस्तान रो रहा है" : पीएम मोदी

feature-top

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच साझेदारी का आरोप लगाते हुए पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर आतंकवादियों को 'डोजियर' देने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा l

इसे "संयोग" बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में कांग्रेस पार्टी कमजोर हो रही है और पाकिस्तान के नेता पार्टी की सत्ता में वापसी के लिए "दुआ" (प्रार्थना) कर रहे हैं।

पीएम ने कहा, "कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी l लेकिन, मोदी की मजबूत सरकार आतंकियों को उनकी धरती पर ही खत्म कर देती है. ये संयोग है कि आज भारत में कांग्रेस कमजोर होती जा रही है और जैसे-जैसे कांग्रेस खत्म हो रही है, पाकिस्तान रो रहा है." मोदी ने कहा l


feature-top