ब्रिलियंट ब्रायन लारा

लेखक- संजय दुबे

feature-top

 

कभी कभी इधर उधर के लेखन के चलते कई बड़ी बाते पीछे रह जाती है। क्रिकेट की दुनियां में इतनी हलचले होती है कि याद रखना भी मुश्किल होता है। अब याद आ गया है तो बता देता हूं कि मैं वेस्ट इंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रायन लारा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे उनको बेटिंग करते हुए देखना बहुत अच्छा लगता था। मैं स्वयं बाए हाथ से बल्लेबाजी किया करता था और बाए हाथ से खेलने लिखने वाले दांए हाथ से खेलने लिखने वालो की तुलना में अल्पसंख्यक होते है इस कारण पक्षधर होना लाजिमी है।

 खैर, बात ब्रायन लारा की हो रही है। 02मई 2024को ये खिलाड़ी पचपन साल के हो गए है। इस दिन ब्रायन लारा ने एक घोषणा किया था कि उनके टेस्ट क्रिकेट में बेमिसाल 400नाबाद रन और प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में 501 नाबाद रन के रिकार्ड को भारत के शुभमन गिल तोड़ सकते है।

 15मार्च 1877से टेस्ट क्रिकेट की शुरुवात है।अब तक 2537टेस्ट खेले जा चुके है।इतने टेस्ट में केवल 27 खिलाड़ियों का तिहरा शतक लगाना ये सिद्ध करता है कि तिहरा शतक लगाना टेढ़ी खीर है। तिहरा शतक लगाने वाले27 बल्लेबाजों में केवल चार बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन, वीरेंद्र सहवाग,क्रिस गेल और ब्रायन लारा ऐसे है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो दो बार तिहरा शतक लगाया है। ब्रायन लारा इनमे इसलिए बड़े बल्लेबाज है क्योंकि उन्होंने दो बार सर्वाधिक व्यक्तिगत रन के रिकार्ड को तोड़ा। पहली बार ब्रायन लारा ने गैरी सोबर्स के 365रन के रिकार्ड को 375रन बना कर तोड़ा। दूसरी बार मैथ्यू हेडन के 380रन के रिकार्ड को 400नाबाद रन बना कर तोड़ा।

  किंग्सटन (वेस्ट इंडीज) में गैरी सोबर्स ने 26फरवरी 1958को पाकिस्तान के खिलाफ 365रन बना कर रिकार्ड बनाए था। 36साल बाद इस रिकार्ड को 16अप्रैल 1994को ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 375रन की पारी खेल कर सबसे अधिक व्यक्तिगत रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया था।

 नौ साल बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने 9अक्टूबर 2003को 380 रन बनाकर ब्रायन लारा के रिकार्ड तोड दिया। लारा कहां मानने वाले थे सिर्फ छः महीने बाद10अप्रैल 2004को एंटीगुआ में ही लारा ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया।इस बार उन्होंने 400रन के अद्भुद आंकड़े को छुआ । ब्रायन लारा ने 1696वे टेस्ट में ये कारनामा दिखाया था।इसके बाद अब तक हुए 841टेस्ट में किसी बल्लेबाज ने इस रिकार्ड को तोड़ नहीं पाए है। पिछले बीस साल में 11बल्लेबाजों ने 300के आंकड़े को छुवा। क्रिस गेल (317)और(333), महेला जयवर्धने (374),वीरेंद्र सहवाग(319),यूनिस खान (313), माइकल क्लार्क सीनियर (329) ,हासिम अमला (311) ,कुमार संगकारा (319),ब्रेडन मैकुलम(312),अजहर अली(302*), करुण नायर (303*)और डेविड वार्नर (335*) ने तिहरा शतक लगाया लेकिन ब्रायन लारा के बनाए लक्ष्य को साध नही सके।

ब्रायन लारा की 400 नाबाद रन की पारी में 582बॉल याने97ओवर खेले। बतौर कप्तान के रूप में ब्रायन लारा ने 43चौके और 4छक्के लगाए। 196रन चौके छक्के और शेष रन दौड़ कर बनाए थे।

 ब्रायन लारा के नाम पर एक और विश्व रिकार्ड है वह है प्रथम श्रेणी के मैच में 501*रन बनाने का भी विश्व रिकार्ड है। डरहम के खिलाफ वार्विकशायर से खेलते हुए ब्रायन लारा ने 2जून1994को अकेले 501नाबाद रन बनाए थे। इस पारी में 62चौके और 10छक्के लगाए थे।इससे पहले कराची से बहावलपुर के खिलाफ 8जनवरी 1959को हनीफ मोहम्मद ने 499रन की पारी खेली थी। इस रिकार्ड को भी पिछले तीस साल में कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। है ना ब्रिलियंट ब्रायन लारा।


feature-top