सांबित पात्रा के विवादित बोल "भगवान भी मोदी के भक्त"

feature-top

ओडिशा में पांचवें चरण के चुनाव में लोकसभा और नई विधानसभा के लिए मतदान हुआ, तब भाजपा नेता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा कि पुरी के इष्टदेव भगवान जगन्नाथ, "मोदी के भक्त हैं"। जब ओडिशा मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया, तो पात्रा ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि यह "जुबान की फिसलन" थी।


feature-top