आईपीएल : आज किसके भाग जागेंगे !
लेखक- संजय दुबे
कोरबो,लोडबो,जीतबो रे का स्लोगन बनाने वाली टीम केकेआर ने जिस तरीके से लीग मैच में खेला था वैसा ही खेल प्ले ऑफ में दिखाया और एसआरएच पर ऐसा दबाव बनाया कि आठ विकेट से हारने के अलावा कोई विकल्प ही नही बचा । ऑस्ट्रेलिया के स्टार्च ही हमवतन ट्रेविस हेड को जमने से पहले ही साफ सस्ते में ही बोल्ड कर दिया। सन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम धक्का खाते खाते आगे बढ़ी शुक्र है कि राहुल त्रिपाठी एक अर्धशतक और कप्तान पेट कमिंग्स के साहसिक30 रन के चलते 287रन ठोकने वाली टीम 159में ढेर हो गई।
साफ था कि इतने रनो से जीत मिलना आसान नहीं है और हुआ भी यही कि अय्यर जोड़ी(श्रेयस और वेंकटेश) ने 51और58रनो की नाबाद पारी खेल फाइनल में पहुंच गए। सन सनराइजर्स हैदराबाद को प्ले ऑफ में दूसरे स्थान पर रहने का फायदा मिलेगा और आज होने वाले प्ले ऑफ के दूसरे मैच के विजेता से जीत कर एक बार फिर बदला भांजने का मौका मिलने की संभावना है।
आज होने वाले दूसरे प्ले ऑफ में लगातार सात जीत हासिल करने वाली आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना है, खेलना इसलिए नहीं है क्योंकि खेल में हारने और भिड़ने में जीत की संभावना है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स लगातार चार मैच हारकर आई है।मनोवैज्ञानिक रूप से बेंगलुरु को वन अप माना जा सकता है।
दोनो टीम में से किसी के भी जीत जाने के बावजूद फाइनल के रास्ते में सन सनराइजर्स हैदराबाद खड़ा मिलेगा इस कारण आज केवल इस बात का फैसला होना है की दोनो टीम में से किसका सफर खत्म होता है और किसका एक कदम आगे बढ़ता है। विराट कोहली(708रन)पर्पल कैप पहने आ रहे है।संजू सैमसन और रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के रीढ़ है, दोनो ने 504और531रन बनाए है,इन दोनो को तगड़ी मेहनत की जरूरत है। ये मान कर चलिए कि इस बार का आईपीएल बल्लेबाजों का टूर्नामेंट है
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS