के के आर बना "राइट" राइडर्स
लेखक- संजय दुबे
चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल ये तय हो गया कि टाटा आईपीएल ट्रॉफी के हकदार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रहेगी। एकतरफा फाइनल में सन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के स्थापित बल्लेबाज और गेंदबाज ये तय ही नहीं कर पाए कि उन्हें रन बनाने है या विकेट लेने है।चालीस ओवर का मैच महज उन्नतीस ओवर में खत्म हो गया। श्रेयस अय्यर को श्रेय मिला कि वे कोलकाता नाइट राइडर्स के भूतपूर्व विजेता कप्तान गौतम गंभीर के समान ही अपनी कप्तानी में विजेता बनाया। गौतम गंभीर 2012और 2014में कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता बना चुके है। वर्तमान में दिल्ली से भाजपा की टिकट कटने के बाद वे केकेआर के मेंटर बने और सन सनराइजर्स हैदराबाद का ही टिकट फाइनल में काट दिया।
आमतौर पर माना जाता है कि फाइनल में पहुंचने वाली टीम मजबूत होती है लेकिन प्रदर्शन कैसा रहेगा ये तो दिन विशेष पर निर्भर करता है। कल का पूरा दिन केकेआर के लगभग हर खिलाड़ी का रहा। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने अपने हम वतन पेट क्यूमिंस को बता दिया कि वे महंगे क्यों नीलाम हुए थे। सन सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक को शून्य पर आउट कर आंद्रे रसैल के लिए जो बुनियाद खड़ी की उसके सामने आधी सन सनराइजर्स हैदराबाद नेस्तनाबूत हो गई। स्टार्क और रसैल ने 5.3ओवर फेक33रन खर्च कर आधी टीम को पैवेलियन भेज दिया सन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान 24और मारक्रम 20रन बनाकर सौ रन से ऊपर पहुंचाने में मददगार रहे। जिस टीम के 6बल्लेबाज सिर्फ 27रन का योगदान दे सके उस टीम की जीत कठिन मानी जा सकती है। केवल टॉस जीतने के अलावा सन सनराइजर्स हैदराबाद कुछ न कर सकी वही कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच पहली बाल से जो लगाम पकड़ा तो छोड़ा ही नही।
घिसटते हुए सन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.3ओवर में 113रन बनाकर आउट हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज सुनील नरेन को सस्ते में आउट करना सिर्फ मिथक रहा क्योंकि वेंकटेश अय्यर आए तो रन की बाढ़ लगा दिए। सिर्फ 10.3ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिद्ध कर दिया कि कप उनका हो चला है।
कोलकाता नाइट राइडर्स रोमांस के महानायक शाहरुख खान और कयामत से कयामत तक की नायिका जूही चावला की तीन अरब सड़सठ करोड़ रुपए में खरीदी टीम है। नाइट राइडर्स, अमेरिकी धारावाहिक कार्यक्रम का शीर्षक रहा है जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स टीम बनी है। नाइट, शतरंज का विशेष मोहरा होता है जिसे हिंदी में घोड़ा कहा जाता है। ये मोहरा प्रतिद्वंदियों के ढाई घर ब्लॉक कर देता है लेकिन कोलकाता नाइट या कहे राइट राइडर्स ने सन सनराइजर्स हैदराबाद के जीत के सारे घर बंद कर दिए थे।
प्रथम श्रेणी का टी 20 का सबसे बड़ा मेला खत्म हो गया है आगे वेस्ट इंडीज में देशों के बीच स्पर्धा होनी है। भारत की टीम में आईपीएल फाइनल खेलने वाली दोनो टीम के कोई भी खिलाड़ी नहीं है वही बहुत पीछे खड़ी मुंबई इंडियन के एक खिलाड़ी ऐसे भी है जिनको टीम में जगह नही मिलनी चाहिए थी लेकिन उप कप्तान है। मतलब खेल बिगड़ेगा ही। एक कहावत है "अरहर की टट्टी में गुजराती ताला" मतलब घटिया वस्तु को बनाने में समय और संपत्ति व्यर्थ करना,
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS