भारतीय क्रिकेट टीम में होगी नए हेड कोच की ताजपोशी
लेखक- संजय दुबे
वेस्ट इंडीज गई भारतीय क्रिकेट टीम के दौरे में गए हेड कोच राहुल द्रविड़ का सफर खत्म होना तय है।ये भी तय है कि राहुल द्रविड़ आवदेन भी नही करेंगे, जैसा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया था कि राहुल द्रविड़ चाहते भी है तो नियम से उन्हें आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा। राहुल द्रविड़ ये भी जानते होंगे कि आवदेन करने के बाद भी उन्हें हेड कोच नही बनाया जायेगा, इसलिए सम्मानपूर्वक राम राम कहना ही ठीक है।
27मई 2024को आवेदन करने का समय खत्म हो चुका है। अधिकृत रूप से 30टेस्ट अथवा 50वनडे मैच खेलने वाले ही भारतीय टीम के हेड कोच बनने की पात्रता रखते है। वर्तमान में गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर है लेकिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 314 टेस्ट और 255 वनडे खेल चुके खिलाड़ियों में से जीवित खिलाड़ियों में दिलीप वेंसरकर, रवि शास्त्री, के श्रीकांत, कपिल देव , किरण मोरे,अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ सहित जो खेल रहे है या सन्यास नही लिए है उन्हे छोड़ दिया जाए तो 21टेस्ट खिलाड़ी और 17वन डे खिलाड़ी ऐसे बचते है जो बीसीसीआई के निर्धारित मापदंड को पूरा करते है।
बीसीसीआई के निर्धारित 30टेस्ट या 50वनडे से अधिक मैच खेलने वालों में सुनील गावस्कर , दिलीप वेंगसरकर, मोहिंदर अमरनाथ, मदनलाल, मनिंदर सिंह, नवजोत सिद्धू,मनोज प्रभाकर, अजहरुद्दीन, संजय मांजरेकर, सचिन तेंडुलकर, जगावल श्रीनाथ, नयन मोंगिया, वेंकटेश प्रसाद, सौरव गांगुली, वी वी एस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, एम एस धोनी,इशांत शर्मा ऐसे टेस्ट और वनडे खिलाड़ी है जो 30से अधिक और 50से अधिक वनडे संयुक्त रूप से खेले हुए है।
50से अधिक वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों में राबिन सिंह,वेंकटपति राजू, विनोद कांबली,अजय जडेजा, सुनील जोशी, अजीत आगरकर, नयन मोंगिया, आशीष नेहरा, मो कैफ, इरफान पठान,दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, आर पी सिंह, एस श्रीसंत, प्रवीण कुमार,यूसुफ पठान, ऐसे खिलाड़ी है।
अगर बीसीसीआई खिलाड़ियों के टेस्ट,वन डे का सम्मिलित रिकार्ड देखे और सफलता को भी मापदंड बनाए तो सचिन तेंडुलकर सबसे पहले क्रम में आते है।सचिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे है।उनके पास 200टेस्ट और463 वनडे खेलने का अनुभव है।सचिन के बाद एम एस धोनी अकेले ऐसे खिलाड़ी है जिनके पास कप्तानी, के साथ साथ टेस्ट मैच में नंबर वन, वनडे और टी 20की चैंपियनशिप का ताज है। धोनी 90टेस्ट,और 347वनडे मैच खेलने का भी अनुभव रखते है। धोनी के सामने गौतम गंभीर का58टेस्ट और147वन डे का अनुभव आधे के बराबर है। एम एस धोनी अभी तक तो आईपीएल में खेल रहे है वही गौतम गंभीर सभी फार्मेट से बाहर होकर केकेआर के मेंटर पोस्ट पर है। धोनी और गंभीर में 2011के विश्व विजेता होने पर किसका योगदान ज्यादा रहा है इस बात पर तेरह साल से विवाद जारी है।
आजकल एक ट्रेंड चल पड़ा है कि राजनीति ने खेलो में भी अपना दखल बना लिया है। कुछ साल पहले तो सत्तारूढ़ दल के राष्ट्रीय नेता और राज्यो के मुख्य मंत्रियों का जेबी अधिकार हो गया था कि वे राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बना दिए जाते थे। क्रिकेट की गली और मोहल्ले की गली में फर्क न जानने वालों ने भी संघ की अध्यक्षता की है।जस्टिस लोढ़ा कमेटी के निर्णय के बाद तकनीकी रूप से कोच, प्रशिक्षक के लिए न्यूनतम आहर्ता निर्धारित कर दी गई। यही नहीं 70साल से ऊपर उम्र वालो को प्रतिबंधित भी कर दिया गया। इस कारण सुनील गावस्कर,मोहिंदर अमरनाथ, मदनलाल अपात्र हो गए। सौरव गांगुली बीसीसीआई के प्रमुख रह चुके है। रोजर बिन्नी वर्तमान प्रमुख है।
गौतम गंभीर को हेड कोच बनाए जाने के तीन कारण हो सकते है। पहला वे अपेक्षित अनुभव रखते है याने 58 टेस्ट और 147वनडे का अनुभव है। दूसरा वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है।पिछले पांच साल दिल्ली के सांसद भी रहे है। ये सबसे बड़ी अर्हता है।ऐसे में राहुल द्रविड़ का सबसे बेहतर विकल्प क्या हो सकता था? वैसे भी कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल ट्रॉफी जिताने के बदले कुछ पाने के हकदार गौतम गंभीर है तो।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS