20 में से 12 के भाव गए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका

लेखक - संजय दुबे

feature-top

 

 सातवें टी 20अंतराष्ट्रीय स्पर्धा के दूसरे दौर की तस्वीर साफ हो गई है। इस बार गैर व्यावसायिक क्रिकेट खेलने वाले देशों ने जो उलटफेर किया उसके चलते 2009की विजेता पाकिस्तान, 2014की विजेता श्रीलंका और 2021में फाइनल खेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम स्पर्धा से बाहर हो गई है।

 सह मेजबान अमेरिका और अफगानिस्तान दो ऐसे देश है जो नव आगंतुक है।

  2024संस्करण में जीत के लिए दावेदार में 2012और 2016की विजेता मेजबान वेस्ट इंडीज, 2010और 2022की विजेता इंग्लैंड सहित 2007की विजेता भारत और 2021की विजेता ऑस्ट्रेलिया दावेदार है।

 एक पूल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्ला देश, है, दूसरे पूल में वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड और अमेरिका है। क्रिकेट में भविष्यवाणी करना खतरे का काम है फिर भी अनुमान लगाया जा सकता है कि वेस्ट इंडीज , भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के सेमी फ़ाइनल की उम्मीद अन्य चार देश इंग्लैंड बांग्लादेश ,अफगानिस्तान, और अमेरिका की तुलना में ज्यादा है। ये भी माना जाता है कि सुपर 8में पहुंचने वाली टीम नई योजना के साथ उतरेंगे क्योंकि अब सारे मुकाबले वेस्ट इंडीज के पिच पर होना है। इस दौर में हर टीम को मौसम को ध्यान में रखकर खेलने की जरूरत है क्योंकि बराबरी की स्थिति में प्रदर्शन ही आगे बढ़ाएगा या पीछे कर देगा।

 महाद्वीप के आधार पर देखे तो एशिया की तीन टीम भारत, अफगानिस्तान और बांग्ला देश, ने सुपर 8 में प्रवेश किया है, अमेरिका से दो टीम दोनो सह आयोजक वेस्ट इंडीज और अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया से खुद ऑस्ट्रेलिया, आफ्रीका से दक्षिण अफ्रीका और योरोप से इंग्लैंड प्रतिनिधित्व कर रहे है।

 ग्रुप मैच में प्रदर्शन को देखे तो न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देशों का प्रदर्शन दयनीय रहा। पाकिस्तान की टीम को देख कर ऐसा लग रहा था मानो टीम न होकर व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ लापरवाह क्रिकेट का प्रदर्शन कर रहे है। भारत के खिलाफ बहुत कम स्कोर के मैच में सुखद स्थिति में होने के बाद भी जिस तरह से विकेट खोए वह चिंतनीय है। पाकिस्तान में हालात जैसे अस्थिर है वैसे ही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी अस्थिर हो गई है। अगर ऐसा ही कमजोर प्रदर्शन जारी रहा तो पाकिस्तान को आने वाले समय में टी 20क्रिकेट खेलने वाले गैर मान्यता प्राप्त देशों के साथ खेल कर आगे होने की मजबूरी होगी।यही हालात श्रीलंका टीम की भी होगी। अचानक ही जुझारू श्रीलंका की टीम भी कमजोर हो गई है। न्यूजीलैंड, संभावना से भरी टीम है लेकिन अमेरिका की पिच और मौसम रास नहीं आया। 

 19जून से सुपर 8स्पर्धा की शुरुवात होगी। वेस्ट इंडीज के पिच पर क्या नया होगा इसके लिए दो दिन इंतजार करे


feature-top