राम मंदिर में पानी टपकने के मामले में आया आधिकारिक बयान

feature-top

बारिश के मौसम में अयोध्या के राम मंदिर की छत से पानी टपकने के मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ था। सोशल मीडिया समेत तमाम जगहों पर राम मंदिर के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए जा रहे थे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने खुद इस मामले पर सामने आकर आधिकारिक बयान दिया है। उन्होंने मंदिर की छत से पानी आने के कारण समेत कई अन्य अहम जानकारियां सामने रखी हैं। 
प्रथम तल पर बिजली, वाटर प्रूफिंग एवं फ्लोरिंग का कार्य प्रगति पर है अतः सभी जंक्शन बॉक्सेज़ में पानी प्रवेश करा वही पानी कंड्यूट के सहारे भूतल पर गिरा। ऊपर देखने पर यह प्रतीत हो रहा था की छत से पानी टपक रहा है। जबकि यथार्थ में पानी कंड्यूट पाइप के सहारे भूतल पर निकल रहा था।


feature-top