बिना शतक लगे खत्म हो गया टी 20वर्ल्ड कप
लेखक- संजय दुबे
टी 20 के अंतराष्ट्रीय आयोजन में 55मैच खेले जाए और दुनियां भर के आक्रामक बल्लेबाज एक शतक भी न लगा पाए तो श्रेय गेंदबाज को मिलना ही चाहिए। ज्यादा दिन नहीं बीते है क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट के मेले आईपीएल को खत्म हुए। प्रथम श्रेणी के इस आयोजन में जोस बटलर (इंग्लैंड) के दो शतक सहित बारह अन्य बल्लेबाजों ने14शतक लगाए थे । इनमे भारत के 6बल्लेबाज थे।
2007से टी 20वर्ल्ड कप स्पर्धा का आयोजन हो रहा है। पूरे आयोजन में एक भी बल्लेबाज शतक शतक न लगा सके ऐसा अवसर केवल 2009 में आया था। इस आयोजन में श्रीलंका के दिलशान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। दिलशान ने 96 नाबाद रन की पारी के वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। 2024के आयोजन में मेजबान वेस्ट इंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 98 रन बनाया है।
इस बार के आयोजन में 46 अर्ध शतक लगे।
टी ट्वेंटी के 2007से लेकर 2024तक के नौ आयोजन में शतक लगाने की शुरुवात वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल ने किया था। 2007के टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7चौके और 10छक्के की मदद से 117रन बनाए थे। क्रिस गेल अकेले बल्लेबाज है जिन्होंने दो टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप आयोजन में शतक लगाया है। 2016के टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप आयोजन्मे सिर्फ 48बॉल में5चौके और 11 छक्कों की मदद से 100नाबाद रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे।
टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में सुरेश रैना(भारत) 101, महेला जयवर्धने(श्रीलंका) 101, ब्रेडन मैकुलम(न्यूजीलैंड) ने अब तक तक का सर्वाधिक 123, एलेक्स हेल्स(इंग्लैंड) 116नाबाद,अहमद शहजाद(पाकिस्तान) 111नाबाद, तमिल इकबाल(बांग्ला देश)103नाबाद, जोस बटलर(इंग्लैंड)101नाबाद रिली शेरेयू(दक्षिण अफ्रीका) 109, ग्लेन फिलिप्स(न्यूजीलैंड) 104 नाबाद ही शतक लगा पाए है।
2010,2014,2016और 2022में दो दो बल्लेबाज शतक लगा सके तो 2007,2012,और 2021 में इकलौते शतक वीर रहे।
जब शतक न लगे तो अर्ध शतक की तरफ देखना पड़ता है। क्रिकेट में 50से99रन का स्कोर अर्ध शतक माना जाता है। 2024 में 33 बल्लेबाजों ने 46अर्ध शतक लगाए है अफगानिस्तान के रहमत उल्लाह और भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने3-3अर्धशतक लगाए है।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS