राउंडटेबल इण्डिया की रायपुर इकाई 312 व लेडिस सर्कल 180 का वर्षिकित्सव

feature-top

 

2023 24 के सत्र में किए निम्न समाजिक कार्य।

ग्राम कुटेशर शाला में किया नया पुस्तकालय का निर्माण व उसके लिए किताबें दि।

मदर टेरेसा आश्रम में हर तिमाही में दिया सेनेटरी व विभिन्न खाद्य सामग्री दी गई ।

 

अर्पण दिव्यांग शाला में खाने पीने की सामग्री वितरण ।

 

लायंस विर्धाश्रम में हर तिमाही अन्नाज का वितरण ।

 

दिवाली पर महा रक्त दान शिविर ।

 

200 आश्रम के बच्चों को माल में पिक्चर दिखाया गया ।

 

लाभांडी शासकीय शाला में प्ले ग्राउंड का निर्माण । विभिन्न झूला व खेल सामग्री भी दी गई।

 

संपूर्णा फाउंडेशन के बच्चों को साल भर पाठ्य सामग्री, अलमारी इत्यादि दी गई । होली व दिवाली भी बच्चों के साथ मनाई गई ।

 

मंदिर हसौद कुटेशर शाला में 150 बच्चों को स्कूल बैग , शूज, साक्स आदि बाटा गया । 

 

व ३० जून को लखोली में ३ क्लास रूम का ब्लॉक बनाने के लिए राहुल बाँगुर , रितेश बजाज व टेबल न सर्कल के अन्य सदस्य द्वारा भूमि पूजन की गया !

 

इस साल में अध्यक्ष राहुल विधानी व सायशा विधानी के नेतृत्व में ये सभी कार्य संपूर्ण किए गए हैं। आगामी साल राघव गोयल, रजत खटोर , निकिता गोयल, नम्रता साहू के नेतृत्व में तिल्दा स्थित शाला में 3 स्कूल ब्लॉक बनाया जायेगा ।


feature-top