- Home
- टॉप न्यूज़
- रायपुर
- अंदरूनी कैम्पों में सुरक्षा बलों ने रक्षा बंधन पर्व धूमधाम से मनाया
अंदरूनी कैम्पों में सुरक्षा बलों ने रक्षा बंधन पर्व धूमधाम से मनाया
- स्व-सहायता समूह की दीदीयों एवं स्कूली छात्राओं ने सुरक्षा बलों के जवानों के कलाई पर बांधा ‘‘रक्षा सूत्र’
देश की सुरक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले जवान भाइयों की कलाइयों पर सोमवार को स्व-सहायता समूह की दीदीयों सहित महतारी वंदन योजना के हितग्राही दीदीयों द्वारा राखी बांधी गई। जवान भाइयों ने भी बहनों को आशीर्वाद दिया। महापर्व ‘‘रक्षाबंधन’’ के अवसर पर दूरस्थ कैम्प एवं थानों में तैनात सुरक्षा बलों के जवानों की कलाई में स्व-सहायता समूह की महिलाओं एवं स्कूली छात्राओं के द्वारा रक्षा सूत्र राखी बांधा गया। यह पर्व शहरों के दूरस्थ थाना व कैम्पों में हर्षाेल्लास के साथ बनाया गया।
सुकमा जिले के माओवाद प्रभावित क्षेत्र में स्थित कैंप परिया में 22वीं वाहिनी सीएएफ ‘‘एफ’’ कंपनी में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। इस दौरान महतारी वंदन योजना के हितग्राही दीदीयों ने जवानों को राखी बांधी। वहीं माओवाद से प्रभावित क्षेत्रों में सेवा देने वाले जवान भावुक नजर आये। जिले में दूरस्थ ग्रामीणों को सुरक्षा के साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में इनकी अहम भूमिका रहती है।
माड़वी ज्योति सरिता स्व-सहायता समूह की दीदी ने कहा कि हमारे देश के वीर सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर तैनात रहते हैं। रक्षाबंधन के पर्व पर अपने घर भी नहीं लौट पाते हैं। उनके साथ ये पर्व मनाने का सौभाग्य मिलना गौरव की बात है।
माड़वी ज्योति ने कहा कि हमर विष्णुदेव भैया ने एक भाई की तरह हम सभी महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुए आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम सभी महिलाएं महतारी वंदन योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से सबल हो रहे है। योजनांतर्गत मुझे हर माह राशि प्राप्त हो रही है। इस राशि को हमारें जरूरत की चीजों एवं बच्चों के भविष्य के लिए बचत कर रहे है।
माड़वी कौशल्या कौशल्या स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कहा कि सैनिक भाइयों को राखी बांधाकर, मिठाई खिलाकर और आशीर्वाद प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस हो रहा है। समूह की दीदी अंबिका ने कहा कि इस साल का रक्षा बंधन हमारे लिए हमेशा के लिए जीवन भर यादों में संजो कर रखूंगी। यह पहली बार है कि हमने सुरक्षा में तैनात जवान भाईयों को राखी बाधी। हमारे जवान भाई अपने घर-परिवार के पास नहीं जा पा रहे हैं तो हमने उनके कलाईयों पर रक्षासूत्र बांध कर उनके सुखी जीवन की कामना की। ये जवान अपने घर-परिवार से दूर सीमाओं पर देश के लोगों की रक्षा करते हैं। जवान ड्यूटी में सदैव तत्पर रहते हैं। इस वजह से वे कई त्योहारों में घर भी नहीं जा पाते हमारा सौभाग्य है कि हमने रक्षा में तत्पर भाईयों को राखी बाधी।
22वीं वाहिनी सीएएफ ‘‘एफ’’ कंपनी में कमांडेंट श्री चंद कोसले ने कहा कि यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है कि इंडियन आर्मी में, फोर्स कैंप में, पुलिस स्टेशन और जेल में बहनें जाती हैं और भाईयों को राखियां बांधती हैं। राखी बांधकर हमारा हौसला अफजाई करती हैं। यह पहली बार हो रहा है कि परिया कैंप सहित अन्य कैंपों में जवानों को राखी बाधी गई। बहनों के स्नेह और प्रेम की डोर से हमारी ताकत और बढ़ गई। लेफ्टिनेंट कोसले ने सभी बहनों को जीवन भर खुश रहने की शुभकामनाएं दीं।
इसी प्रकार रक्षाबंधन के अवसर पर मिसमा, पोलमपली, कांकेरलंका, बुरकापाल, चितंलनार, जगरगुण्डा, कोर्रा, चिंगावरम ,मानकापाल,गादीरास, रामाराम, फुलबगड़ी, बडेसटटी, चिकपाल, कुन्दनपाल, पेदारास, कुकानार, पालेम, गोंगलारोड-सुकमा, गीदम नाला, लेदा कोयलाभट्टी, कुम्माकोलेंग, तोंगपाल, छिंदगढ़ कैंम्प सहित अन्य कैम्पों में जवानों को समूह की दीदीयों ने राखी बाधी।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS