‘पहले चुनाव हराम थे, अब हलाल’: उमर अब्दुल्ला ने प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी पर निशाना साधा

feature-top

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आगामी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार उतारने के निर्णय के लिए प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी पर कटाक्ष किया और बताया कि जो चीज़ पहले हराम (निषिद्ध) थी, उसे अब हलाल (अनुमेय) माना जा रहा है। .

“अभी तक तो कहा जा रहा था कि चुनाव हराम है। चलिये देर आये दुरूस्त आये। अब इलेक्शन जो है वो हलाल है और इस में हर किसी को अब शिर्कत करने की बात जा रही है। हमें तो पहले दिन से कहते आए जेनब, जो भी होगा झमूरी तारों से। अब 30-35 साल जमात-ए-इस्लामी की जो सियासी सोच जो रही है, हमारे अंदर और आज की सोच में बदलाव आया है जो बुरी बात नहीं है। हम तो चाहते थे उनके ऊपर जो बन लगा वो बन उठे और वो अपनी पार्टी और सिंबल पर आएं, लेकिन बदकिस्मती से दिल्ली में वो फेलसा हुआ नहीं। चलिये सिंबल पे ना सही, आज़ाद उम्मीदवर के तोर पे हे मैदान में उतरे।


feature-top