मणिपुर : हिंसा की कथित साजिश को लेकर ITLF के प्रमुख नेता गिन्ज़ा वुअलज़ोंग के खिलाफ़ पुलिस केस दर्ज

feature-top

मणिपुर से अलग प्रशासन बनाने की मांग कर रहे कुकी समूह  ITLF के प्रमुख नेता गिन्ज़ा वुअलज़ोंग के खिलाफ़ पुलिस केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने 3 मई, 2023 को बड़े पैमाने पर हिंसा शुरू करने की साजिश रची थी।


feature-top