यतियतन लाल सम्मान 2024 हेतु आवेदन 3 अक्टूबर तक

feature-top

 

राज्य शासन ने अहिंसा एवं गौ रक्षा के क्षेत्र के अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयासों के लिए यतियतन लाल सम्मान वर्ष 2024 हेतु 03 अक्टूबर 2024 शाम 5.30 बजे तक आवेदन निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक जिस जिले का निवासी हो, उसे संबंधित जिले के कलेक्टर को ही अपनी प्रविष्टि निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रस्तुत कर सकेंगे। यतियतन लाल सम्मान के लिए चयनित व्यक्ति/संस्था को दो लाख रूपए नगद, सम्मान प्रतीक चिन्ह युक्त पट्टिका एवं प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अहिंसा एवं गौ रक्षा के क्षेत्र के अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास के लिए सम्मानित करने और उनमें राष्ट्रीय कीर्तिमान विकसित करने की दृष्टि से राज्य स्तरीय यतियतन लाल सम्मान की स्थापना की गई है।


feature-top